Author Mahendra Bhishm
बसंत पंचमी, 1966 को ननिहाल का गाँव खरेला (महोबा) उ.प्र. में जन्मे, पैतृक गाँव कुलपहाड़ (महोबा)। बुन्देलखण्ड विश्व-विद्यालय झाँसी से राज. विज्ञान में परानास्तक एवं लखनऊ विश्वविद्यालय से विधिस्नातक महेन्द्र भीष्म सुपरिचित कथाकार हैं। आपके पाँच कहानी संग्रह, एक नाट्य संग्रह व तीन उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं। आपकी कई कहानियों पर नाट्य मंचन हो चुके हैं। आपकी कहानी ‘लालच’ व ‘तीसरा कम्बल’ में लघु फिल्म का निर्माण हो चुका है।
आपके बहुचर्चित उपन्यास ‘किन्नर कथा’ व कहानी ‘तीसरा कम्बल’ पर फीचर फिल्म प्रस्तावित है। ‘मैं पायल...’ फिल्म निर्माण की प्रक्रिया में।
उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के यशपाल कहानी सम्मान सहित कई सम्मानों से सम्मानित श्री महेन्द्र भीष्म मा. इलाहाबाद उच्च न्यायालय, लखनऊ पीठ में निबंधक सह प्रधान न्यायपीठ सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
सम्पर्क : 1/251 ए, विराट खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ-226010 (उ.प्र.)।